सोमवार, 11 जनवरी 2021

अदानी-अम्बानी को गाली देने वाले भाग 2

*"अदानी" ओर "अंबानी "जिस जिस व्यापार मे आये, विदेशी कंपनियों की बैंड बजा दी ।।*

*बस यही कारण है की इन विदेशी एजेंटों द्वारा अपने ही देश का बहिष्कार हो रहा है ।*
जरा सोचो "Jio" के आने से पहले कीतनी लूट थी ??

जब "अदानी एग्रो " शुरू हुआ तो "पेप्सिको" डोमीनोज " वोलमार्ट" ओर मैकडोनाल्ड को क्या तकलीफ ..??  वो तो सालों से बड़े बड़े गोदाम लेकर बैठे है।।
रिलायंस रिटेइल से अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर मिल रही है ।।
दुनिया को "5G" टेक्नोलॉजी चीन दे रहा है भारत मे भी करोड़ों इन्टरनेट ग्राहक है परन्तु जैसे ही "रिलायंस Jio " ने ये टेक्नोलॉजी विकसित की तो ये "विदेशी एजेंटो " ने बहिष्कार चालू किया ।।
क्या अदानी,  अंबानी आपसे जबरदस्ती कर रहाँ है ..?? दूसरी कंपनी से मंहगा है .?? तो सस्ता वाला ले लो। 20 रुपये लीटर पेप्सी का पानी जो फाइव स्टार होटल में 200 से 250 रुपये लीटर मिलता हैं, हमें पसन्द है। ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार वाले।
तो अपने ही देश का बहिष्कार क्यूँ ..??  
पतंजलि वाला आपको जबरदस्ती कोई प्रोडक्ट नहीं बेचता , हा वो HUL, COLGATE, ITC जैसी विदेशी कंपनियों को टक्कर जरुर देता है फिर नफरत क्यों, दुष्प्रचार क्यों ???
ये विदेशी कंपनीया भारत से अरबों, खरबो रुपये का बिजनेस करती है हर महीने करोड़ो के विज्ञापन मीडिया को देती है तो क्या वो देशी कंपनियों को बदनाम करने के लिए कुछ करोड़ इन नेताओं ओर लीडरों को नहीं दे सकती ..??  इन विपक्षी समर्थक सिर्फ मोदी विरोध के चक्कर मे अपने ही देश का बहिष्कार क्यों करते है ..?
क्या" अदानी " ओर " अंबानी " नरेन्द्र मोदी ( 2014 ) के आने के बाद ही बिजनेसमैन बने ?? पहले भिखारी थे ?? अपनी इस सोच से
दरअसल लोग विदेशी ताकतों के एजेंडे को बढा रहे हैं।।
अपने ही देश का नुकसान कर रहे हो। तुम ही हो जो स्वदेशी भारत का विरोध कर रहे हो कहेते हो रुपया कमजोर क्यों हो रहाँ है ।।।

याद है यही " अदानी " ओर "अंबानी " का बहिष्कार सबसे पहेले राहुल गांधी ने " रफाल" सौदे को अटकाने  के लिये किया था फिर झूठ फैलाने के लिए कोर्ट मे मांफी मागी थी।।
फिर ये विरोध  शाहीनबाग मे हुआ बताओ "CAA" से इनको क्या लेना-देना ..??
 वामपंथी संगठन, कांग्रेस समर्थन कर रहे है ओर कुछ अक्ल के अंधे इसे " मोदी विरोध " समक्झकर अफवाहों को हवा देते है ।
यह जो सरकार इतनी योजनायें चला रही है, यह पैसा टैक्स से ही आता है। 
हमारे देश की कम्पनियाँ आगे बढ़ेंगी तो देश का पैसा देश में रहेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। 
बाकी आपकी मर्जी। सभी लोग समझदार हैं। 
कोका कोला 1980 मे भारत में आया और 11 soft drink Indian/other brands पर कब्जा कर लिया बाकी को Pepsi ने ले लिया !

कोई विरोध कोई शोर नहीं !

अमेजोन लगभग हर शहर के बिजनेस व धर्म पर हमला कर रहा है !
कोई विरोध कोई शोर नहीं 

Blue Dart, DHL & FedEx जैसी कूरियर सर्विस आई और अपने जहाज भी लाई । अब पूरे व्यवसाय पर कब्जा कर लिया !
कोई विरोध कोई शोर नहीं...

चीनी और कोरियाई मोबाइल भारत में छा गये ! सबने लपालप खरीदा..
कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 

Nestle, Maggi, ITC, Pepsi, ने फार्म सेक्टर मे प्रवेश किया !
कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 

Vehicles mfg industry, two wheelers, वाहन और स्कूटर उद्योग में Honda, Hyundai इत्यादि ने अपना वर्चस्व जमाया जबकि हमारे उद्योग काफी थे !
कोई विरोध कोई शोर नहीं ! 

लेकिन भारत के अडानी, अँबानी जैसों के कृषि क्षेत्र मे प्रवेश पर अचानक विरोध क्यों ? क्या वे जबरन हमारी फसल खरीद सकते हैं, कभी सोचा..?
नहीं..

क्या पतांजलि भारत के लिए खतरा है ?

कोई भी कँपनी/व्यक्ति किसी किसान से उसकी जमीन जबरन नहीं ले सकता या ऐसी पैदावार फसल नहीं ले सकता जिसमें किसान की अनुमति नहीं है ! तो चीख पुकार क्यों..?

अचानक भारतीय_कँपनी_का_ही_विरोध_क्यों ?? जबकि विदेशी कंपनियाँ बहुत समय से कई क्षेत्रों मे उत्पादन कर रही हैं !

क्या यह साधारण सामान्य ज्ञान की कमी की वजह से नहीं है ? 

या किसी कुटिल, योजनाबद्ध तरीके से भारत में अशांति फैलाकर विभाजित करने की प्रकिया का अँग है...??
सोचो......... जरा सोचो...

जिस व्यक्ति ने आज तक अपने किसी रिश्तेदार भाई भतीजे को पद का दुरुपयोग करके अनुचित रूप से कभी भी लाभ नहीं पहुचने दिया, क्या वह कभी भारत के किसान का अहित होने दे सकता है ??
फिर उसका विरोध क्यों..?

क्या इस पर विचार किया कभी..?

जरा सोचिए आपके मूर्खतापूर्ण विरोध से उस राष्ट्रभक्त की सरकार चली गयी तो..
फिर वही लूट खसोट नहीं बढ़ जाएगी..??
उसे हटाकर किसे राष्ट्र के शीर्ष पद पर बैठाओगे ?
कौन मिलेगा इतना ईमानदार नेता कभी सोचा..?

नहीं सोचा..न । समय रहते चेत जाओ नहीं तो आंसू पोछने वाला भी कोई नहीं मिलेगा...!

इसलिए कठोर राष्ट्र्वादी बनो...

यही अंतिम विकल्प है...!

जागो भारत जागो...!!


* "Adani" and "Ambani" in which business they came, played the band of foreign companies. *

 * This is the only reason that these foreign agents are boycotting their own country. *
 Just think how much was the robbery before the arrival of "Jio" ??

 When "Adani Agro" started, what was the problem with "PepsiCo" Domino's "Vollmart" and Macdonald .. ??  They have been sitting with big godowns for years.
 Amazon and Flipkart are competing with Reliance Retails.
 China is giving "5G" technology to the world. India also has crores of internet customers, but as soon as "Reliance Jio" developed this technology, these "foreign agents" started boycott.
 Is Adani, Ambani forcing you .. ??  Is more expensive than another company. ??  So take the cheaper one.  We like the water of 20 rupees per liter of Pepsi, which is available in five star hotels for 200 to 250 rupees.  Twinkle Twinkle Little Star ones.
 So why boycott your own country .. ??
 Patanjali Wala does not forcefully sell you any product, he definitely gives competition to foreign companies like HUL, COLGATE, ITC then why hate, why propaganda ???
 This foreign company does billions, trillions of rupees business from India and gives billions of advertisements to the media every month, so can't it give a few crores to these leaders and leaders to discredit the domestic companies .. ??  Why do these opposition supporters boycott their own country only in the face of opposition to Modi ..?
 Did "Adani" and "Ambani" become businessmen only after the arrival of Narendra Modi (2014)?  Were beggars before ??  With this thought
 Actually, people are increasing the agenda of foreign forces.
 You are doing damage to your own country.  You are the one who is opposing Swadeshi India, why do you say that the rupee is weakening.

 Remember, this was the boycott of "Adani" and "Ambani" for the first time by Rahul Gandhi for stalking the "Rafal" deal, then pleaded in court to spread lies.
 Then this protest happened in Shaheen Bagh. Tell him what he had to do with "CAA" .. ??
  The leftist organizations are supporting the Congress and some of the blind people call it "anti-Modi" and give rise to rumors.
 This government, which is running so many schemes, this money comes from tax itself.
 If the companies of our country go ahead, then the country's money will remain in the country and people will also get employment.
 Rest as you wish.  All people are intelligent.
 Coca Cola arrived in India in 1980 and captured 11 soft drink Indian / other brands, the rest was taken by Pepsi!

 No protest no noise!

 Amazon is attacking the business and religion of almost every city!
 No resistance no noise

 Courier services like Blue Dart, DHL & FedEx arrived and brought their ships as well.  Now occupy the whole business!
 No resistance no noise ...

 Chinese and Korean mobiles dominate India!  Everyone bought Lapalap ..
 No opposition, no noise!

 Nestle, Maggi, ITC, Pepsi entered the farm sector!
 No opposition, no noise!

 Vehicles, Honda, Hyundai etc. dominated the mfg industry, two wheelers, vehicle and scooter industry whereas our industry was quite!
 No protest no noise!

 But why the sudden opposition of India's Adani, Ambani like to enter the agriculture sector?  Can they forcibly buy our crop, ever thought ..?
 No..

 Is Patanjali a threat to India?

 No company / person can forcibly take his land from a farmer or take such a crop in which the farmer is not allowed!  So why cry out ..?

 Why all of a sudden, Indian_Company_?  While foreign companies have been producing in many areas for a long time!

 Is it not because of lack of simple common sense?

 Or is there a crooked, planned method of spreading unrest in India by dividing the process… ??
 Think ......... just think ...

 A person who till date has never allowed any relative's brother and nephew to gain unfairly by misusing his position, can he ever let the farmer of India get hurt ??
 Why then oppose him ..?

 Have you ever considered it ..?

 Just think that your nationalist government has gone away due to your foolish opposition ..
 Then the same loot will not go up .. ??
 Who will replace him and sit at the top post of the nation?
 Who ever thought such a honest leader would get ..?

 Didn't think..n.  If you go to consciousness in time, no one will be able to wipe the tears…!

 So be a hard nationalist…

 This is the last option…!

 Wake up, wake up India… !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें