शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

पंजाब के आढ़तिये पंजाब को बर्बाद करने पर तुले है

काम्रेड, तुम  कॉरपोरेट्स के नहीं, भारत के दुश्मन हो !

ज्योंही JIO ने ऐलान किया कि 100 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक से 5G पूरे विश्व मे शुरू करने की क्षमता प्राप्त कर ली है, चीन में हड़कंप मच गया। क्योंकि अबतक 5G मे चीन की HUAWEI Company की मोनोपली थी और चीनी सरकार पूरे विश्व में HUAWEI 5G Launch के सपने को साकार करने में जुट गई थी। TRILLIONS OF DOLLARS की बरसात चीन में होने वाली थी।

खनन फानन में भारत के चीनी गुलामों को हुक्म हुआ कि किसी भी कीमत पर JIO को बरबादी की ओर धकेलने के लिए आंदोलन किया जाए और खरबों डॉलर का चीनी फंड इस काम के लिए भारत में भेजा गया। जिसके परिणामस्वरूप पंजाब में JIO TOWERS ध्वस्त किए जाने लगे और पानी पी पीकर जियो को किसान आंदोलन के दौरान कोसा जाने लगा।

1945 में बेगमाबाद का नाम बदलकर मोदीनगर किया गया था, पूरे देश से लोग अपनी रोटी की तलाश में मोदीनगर की मोदी मिल्स में नौकरी करने आते थे। 

उद्योगपति श्री गुर्जर मल मोदी का वह साम्राज्य था... मोदी पोन, मोदी टायर, मोदी कपड़ा मिल, मोदी वनस्पति, मोदी चीनी मिल... और फिर मोदी हॉस्पिटल, मोदी धर्मशाला, मोदी कॉलेज, मोदी ये... मोदी वो...

फिर एक दिन लाल झंडे वाले वहाँ आए, वैसे ही जैसे पंजाब के किसानों के साथ आजकल नज़र आते हैं... उन्होंने मजदूरों को समझाया कि कैसे वर्ग संघर्ष में मिल मालिक, तुम मजदूरों का शोषण करता है !

तो चाहे मोदी उन्हें मंदिर, कॉलेज, अस्पताल, घर, विवाह के लिए भवन, यहां तक की घर की पुताई के पैसे तक दे रहा हो, लेकिन असल में वो उनका शोषण कर रहा है !

और फिर शुरू हुई क्रांति.... बताया जाता है कि एक बार जब मोदी साहब की पत्नी मंदिर गईं, तो मजदूर नेताओं ने कपड़े उतारकर उनके सामने नग्न-प्रदर्शन किया !

उस दिन के बाद मोदी नगर फिर कभी वैसा नहीं रहा... चीनी मिल को छोड़कर एक-एक करके सारी मोदी इंडस्ट्री वहाँ से उठा ली गई ! चीनी मिल आज भी बची हुई है क्योंकि किसानों ने लाल झंडे वालों को कभी क्रांति करने ही नहीं दी !

जिस मोदीनगर में देश के कोने-कोने से लोग नौकरी करने जाते थे, आज उसी मोदीनगर के लोग बस-रेल में भेड़ बकरियों की तरह भरकर साधारण सी नौकरियां करने दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद जाते हैं !

80-90 के दशक में खलिस्तान आंदोलन चलने के पहले पंजाब देश का सबसे समृद्ध राज्य था। खलिस्तान आंदोलन से बहुत ज्यादा तादाद में इंडस्ट्रीज पंजाब के बाहर शिफ्ट हो गयी। जो बची हुई है वो अब शिफ्ट हो जाएंगी।
1982 मे मुंबई में दत्ता सामंत की युनियन ने मिल हड़ताल करवाई, जो 2साल चली और सारी मिलें बंद हो गई। लाखों मजदूर और उनके परिवार बर्बाद हो गये। 

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में लगने वाली टाटा नैनो की फैक्ट्री जिसमें वहाँ के पन्द्रह हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष नौकरी मिलनी थी, उसे भी ममता बनर्जी के संगठित भीड़तंत्र ने फर्जी आंदोलन द्वारा बंगाल से गुजरात शिफ्ट होने के लिए मजबूर कर दिया !

बंगाल के ऐसे सभी आंदोलनों का नतीजा- बीमारू बंगाल !
ये एक ऐसी विचारधारा है, जिसमें विश्वविद्यालय का कुलपति, मिल-मालिक, कॉरपोरेट और देश का प्रधानमंत्री अपना दुश्मन दिखाई देता है... और कब्र (योगी की, मोदी की, बीजेपी की और हिन्दुत्व की) खोदने के लिए विध्वंसकारी दिवानापन है। 

पता नहीं मोदी, योगी, भाजपा और हिंदुत्व की कब्र खुदेगी या नहीं पर अगर ये लाल दीमक का  पेस्ट कंट्रोल नहीं किया तो हमारी आने वाली पीढ़ियों की कब्र अवश्य खुदने वाली है।

Comrades, you are an enemy of India, not of corporates!

As JIO announced that 100 per cent indigenous technology has acquired the capability to launch 5G worldwide, there was a stir in China. Because until now 5G was the monopoly of China's HUAWEI Company and the Chinese government was engaged in realizing the dream of HUAWEI 5G Launch all over the world. TRILLIONS OF DOLLARS was supposed to rain in China.

The Chinese slaves of India were ordered in the mining sector to agitate at any cost to push the JIO towards extermination and the trillions of Chinese funds were sent to India for this purpose. As a result, JIO TOWERS began to be demolished in Punjab and Jio was whipped during the peasant movement by drinking water.

Begumabad was renamed Modinagar in 1945, people from all over the country used to come to Modi Mills in Modinagar to search for their bread.

Industrialist Mr. Gurjar Mal was that empire of Modi ... Modi Pon, Modi Tire, Modi Textile Mill, Modi Botanical, Modi Sugar Mill ... And then Modi Hospital, Modi Dharamshala, Modi College, Modi Yeh ... Modi He. ..

Then one day the red flag came there, just like it is seen today with the farmers of Punjab ... He explained to the workers how the mill owners in the class struggle exploit you workers!

So even if Modi is giving them money for temple, college, hospital, house, building for marriage, even painting the house, but he is actually exploiting them!

And then the revolution started .... It is said that once Modi saheb's wife went to the temple, the labor leaders took off their clothes and performed naked in front of them!

After that day, Modi city has never been the same again ... except the sugar mill, one by one the entire Modi industry was lifted from there! The sugar mill remains even today because the farmers never allowed the red flag people to make a revolution!

In Modinagar, where people from every corner of the country used to go to work, today the people of the same Modinagar go to Delhi-Noida-Ghaziabad to do simple jobs like sheep and goats in the bus-rail!

Before the Khalistan movement started in the 80–90s, Punjab was the most prosperous state in the country. Due to the Khalistan movement, a large number of industries shifted out of Punjab. The remaining ones will now shift.
In 1982, Datta Samant's union in Mumbai went on a mill strike, which lasted 2 years and all the mills were closed. Millions of workers and their families were ruined.

The Tata Nano factory in Nandigram, West Bengal, where fifteen thousand people there had to get direct jobs, was also forced by Mamata Banerjee's organized mobilization to shift from Bengal to Gujarat by fake movement!

The result of all such movements of Bengal - sick Bengal!
This is an ideology in which the vice-chancellor of the university, the mill-owner, the corporate and the prime minister of the country appear to be their enemies… and to destroy the grave (Yogi's, Modi's, BJP's and Hindutva's) is subversive demolition.

It is not known whether the tomb of Modi, Yogi, BJP and Hindutva will be carved or not, but if it does not control the paste of red termites, then the tomb of our future generations is going to be carved.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें