शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

मोदी को सक्षम बनाने में मोदी विरोधियों की अहम भूमिका

मोदी को 2014 में सत्ता पर लाने का सारा श्रेय तो मोदीभक्त, देशभक्त को जाता है,, पर उसके बाद मोदी को स्ट्रांग बनाने का सारा श्रेय विरोधी पक्ष और मोदी विरोधियों को जाता है
 जितनी नफरत ये पप्पू ओर उसके चमचे, सोशलमीडिया पर मोदी के विषय मे उगलते है, मोदी उतना ओर उभर रहा है।
  रामायण में एक पात्र था, बाली, उसके सामने जो भी आता उसकी सारी शक्तियां बाली में समा जाती, ओर बाली ओर सक्षम होता था, उसको आमने सामने के युद्ध मे हराना नामुमकिन था, 🤣
 मोदी के विषय मे भी ओ ही हो रहा है,, 2019 इसका उदाहरण था,,, 2024 भी नहीं होगा,, ओर 2029 भी,,, ओर,,,,🤣

*ऐसे विपक्ष को 2034 तक छोड़ना नही है* 
🤣😄
*"भारत में ऐसा विपक्ष कभी नहीं आया*

हमारे देश का आज का विपक्ष, राहुल गांधीजी के क्रांतिकारी मार्गदर्शन में बहुत ही सशक्त और सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रहा है।

*आपने शायद ध्यान नहीं दिया, पिछले 70 वर्षों में पहली बार ऐसा विपक्ष आया है, जिसने अपने कार्यों द्वारा बीजेपी पर लगातार ये दबाव बनाया है कि सरकार हर वो काम करे, जिसे करने का वादा उसने अपने घोषणा-पत्र में किया था।*

 जैसे *भाजपा ने कहा- 'राफेल लाएँगे'*
विपक्ष ने शोर मचाया 
'कब लाओगे ? 
कैसे लाओगे? 
ला के दिखाओ...'
और इतना शोर मचाया कि
अंततः सरकार को राफेल लाना ही पड़ा।

*भाजपा ने कहा- 'CAA लाएँगे.'*
विपक्ष ने शोर मचाया 
'कब लाओगे? 
कैसे लाओगे? 
ला के दिखाओ...' 
और इतना शोर मचाया कि
अंततः सरकार को CAA लाना पड़ा।

*भाजपा ने कहा- '370 हटाएँगे'*
विपक्ष ने शोर मचाया 
'कब हटाओगे?
कैसे हटाओगे? 
हटा के दिखाओ....'
और इतना शोर मचाया कि
अंततः सरकार को 370 हटाना पड़ा।

*भाजपा ने कहा- 'राम मंदिर बनवाएँगे'*
विपक्ष ने शोर मचाया 
'कब बनवाओगे?
कैसे बनवाओगे? 
बनवा के दिखाओ.... '
और इतना शोर मचाया कि
बीजेपी को राम मंदिर बनवाना ही पड़ा।

*ऐसे और भी अनेकानेक काम हैं* जो अगर विपक्ष ने शोर नहीं मचाया होता, तो शायद इतनी जल्दी पूरे नहीं होते।

*इतना सक्षम और दबाव बनाने वाला विपक्ष 70 साल के इतिहास में कभी नहीं देखा गया।*
मोदी जी की सरकार को इन सभी कार्यों का कोई श्रेय नहीं लेना चाहिए। सभी कार्यों का असल कारण विपक्ष द्वारा *'कब अपने वायदे पूरे करोगे'* का नारा लगाया जाना रहा है। भाजपा अगर विपक्ष में होती, तो वो केवल नौटंकी करती रह जाती, सरकार पर दबाव बनाने में वे हमेशा विफल रहे हैं।

*देशहित के सभी कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाएँ, इसलिये हमें आज के विपक्ष को आगे आने वाले समय में बहुत वर्षों तक विपक्ष में ही रखना होगा।*

ऐसा विपक्ष इस देश को सौभाग्य और ईश्वर के आशीर्वाद से ही मिला है।
*अब विपक्ष का अगला नारा है*
POK को कब वापस लोगे और जनसँख्या नियंत्रण कानून कब तक आयेगा।

*हमें बहुत सालों तक राहुल गांधीजी के कुशल नेतृत्व वाला ऐसा ही सशक्त विपक्ष चाहिए। ओर कुछ उसके चमचे,*

 जितना जहर ओर गलत प्रचार ओ मोदी का करेंगे, या मोदी को गालियाँ देते रहेंगे ,उतने ही सब देशभक्त एकता के सूत्र में बंधते चले जा रहे है, ओर बढ़ते जाएंगे।

 *मोदी का मतलब राष्ट्रभक्ति हो गया है, राष्ट्रप्रथम हो गया है*

 ओर ये भारत के उज्वल भविष्य के लिए सबसे बड़ा  है, ओर अब ओ दिन दूर नहीं जब मेरा भारत पूरे विश्व का गुरु बनेगा

*नमस्ते सदा वस्यले मातृभूमे*


All the credit for bringing Modi to power in 2014 goes to the patriot, the patriot, but after that all the credit for making Modi strong goes to the opposing side and anti-Modi
 The more hatred these Pappu and his spins are spewing about Modi on social media, the more Modi is emerging.
  There was a character in the Ramayana, Bali, whoever came before him, all his powers would dissolve in Bali, and Bali was able to defeat him, it was impossible to defeat him in face to face war.
 Regarding Modi too, 2019 is happening; 2019 was an example of this, there will not be 2024 either, and 2029 also,,,,,, 🤣

* Do not leave such opposition till 2034 *
4
* "India has never had such an opposition *

Today's opposition of our country is working with very strong and positive thinking under the revolutionary guidance of Rahul Gandhi.

* You probably did not notice, for the first time in the last 70 years, there has been such an opposition, which has continuously pressurized the BJP through its actions to do whatever the government promised in its manifesto. *

 Like * BJP said- 'will bring Rafael' *
Opposition made noise
'When will you get it?
How to get it?
Show la ... '
And made so much noise that
The government eventually had to bring Rafael.

* BJP said- 'CAA will get it.' *
Opposition made noise
'When will you get it?
How to get it?
Show la ... '
And made so much noise that
The government eventually had to bring CAA.

* BJP said- '370 will be removed' *
Opposition made noise
When will you remove?
How to remove?
Show off .... '
And made so much noise that
The government eventually had to withdraw 370.

* BJP said- 'Ram temple will be built' *
Opposition made noise
'When will you get it made?
How to make it?
Show me the make ...
And made so much noise that
BJP had to build Ram temple.

* There are many other such things * which if the opposition had not made a noise, it might not have been completed so soon.

* Such a capable and pressure-making opposition has never been seen in 70 years of history. *
Modi ji's government should not take any credit for all these works. The real reason for all the actions has been the slogan of 'When will you fulfill your promises' *. If the BJP were in opposition, it would have only been gimmicky, they have always failed to put pressure on the government.

* All the interests of the country should be completed soon, so we have to keep today's opposition in the opposition for many years to come. *

Such opposition has come to this country only with good luck and God's blessings.
* Now Opposition's next slogan *
When will POK be withdrawn and when will the Population Control Act come.

* We need such a strong opposition with skilled leadership of Rahul Gandhi for many years. And some of his spoon, *

 As much as the poison and wrong propaganda o Modi will continue to do, or abuses Modi, the more all patriots continue to tie in the thread of unity, they will continue to grow.

 * Modi means patriotism, nation has become first *

 And this is the biggest for India's bright future, and now days are not far when my India will become the master of the whole world.

* Hello everlasting motherland

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें