*आज महाराष्ट्र शर्मिदा हुआ*
*क्या महाराष्ट्र में मोगलों का राज आगया?*
नेशनल चैनल पर खबरे दिखाई जा रही है, कोंग्रेस के नेताओ ने , भारत रत्न सचिन तेन्दुलकर ओर लता मंगेशकर के ट्वीट की कंप्लेन राष्ट्रवादी के गृहमंत्री से की जो शरद पवार के दाहिने हाथ है, ओर उन्होंने इन दोनों भारतरत्न के खिलाफ पुलिस को आदेश दे दिए। और इस आदेश का समर्थन शिवसेना ने भी कर दिया।
अब पोलिस इन दोनों के घर जाएगी, इनके मोबाइल जब्त किए जाएंगे,,, ओर पता नही क्या क्या करे।
महाराष्ट्र का स्वभिमान, को इतनी बड़ी ठेस आज तक किसीने नही लगाई।
राजनीति इतने निचले स्तर पर जाएगी शिवसेना, राष्ट्रवादी ओर कोंग्रेस की, किसीने सोचा भी न था।
लगता है, अब महारष्ट्र में सच मे निजामशाही / मोगल शाही आ गयी है।
इससे ज्यादा हद तो महाराष्ट्र के शकुनि मामा शरद पवार जी ने कर दी।
*शरद पवार शायद होश में नहीं है...*
अंतर्राष्ट्रीय वेश्याओं मियां खलीफा, रिहाना और अंतर्राष्ट्रीय दलाल थनबर्ग के भारत विरोधी अभियान के खिलाफ *सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर पता नहीं क्यों शरद पवार बहुत आगबबूला हो गया है.?*
कल शरद पवार ने कहा कि _*"सचिन तेंदुलकर को किसानों के बारे में बोलने के दौरान काफी सावधानी बरतनी चाहिए।"*_
शरद पवार ने यह भी कहा कि *‘मैं सचिन तेंदुलकर को सुझाव दूंगा कि उन्हें अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।*
सचिन तेंदुलकर को दी गयी शरद पवार की उपरोक्त नसीहत पढ़कर मुझे ध्यान आया कि देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक तथा *1983 से 1986, लगातार 4 वर्षों तक ICC की वर्ल्ड रैंकिंग मेँ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज रहे दिलीप वेंगसरकर ने 2011 में जब मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ा था तो उस समय शरद पवार ने दिलीप वेंगसरकर के खिलाफ महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को चुनाव में खड़ा कर के दिलीप वेंगसरकर के खिलाफ अपनी पूरी ताक़त झोंक दी थी। परिणामस्वरूप दिलीप वेंगसरकर के बजाय विलासराव देशमुख को मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था।*
2015 में दिलीप वेंगसरकर ने जब दोबारा चुनाव लड़ना चाहा तो उनके खिलाफ शरद पवार ने खुद चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंक दी थी और वेंगसरकर को चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित करा के शरद पवार को बिना चुनाव के ही निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया था।
*शरद पवार क्या देश को बताएगा कि क्रिकेट दिलीप वेंगसरकर का क्षेत्र था या उसका और विलास देशमुख का क्षेत्र था.?*
उपरोक्त सवाल केवल इसलिए ताकि जिस कसौटी के अनुसार शरद पवार ने कल सचिन तेंदुलकर को नसीहत दी उसी कसौटी के आधार पर शरद पवार के ढोंग पाखण्ड और धूर्तता की धज्जियां उड़ जाएं।
लेकिन सबसे गम्भीर और संवेदनशील सवाल यह है कि सचिन तेंदुलकर के बयान कि "भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं." में किसानों का तो कोई जिक्र तक नहीं है। इस बयान में ऐसा क्या है जो शरद पवार इतनी बुरी तरह तिलमिला गया.?
शरद पवार शायद भूल गया है कि वो इस देश का रक्षामंत्री रह चुका है जिसका प्रथम दायित्व कर्तव्य देश की सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखना ही है। सचिन तेंदुलकर ने भी अपने बयान में भारत की सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखने की बात को ही कहा है। इस पर शरद पवार इतना आगबबूला क्यों हो गया.? इसीलिए अपनी इस पोस्ट की शुरूआत मैंने यह लिखते हुए की है कि...
*शरद पवार शायद होश में नहीं है...*
English
* Maharashtra is ashamed today *
Did the Moguls rule Maharashtra?
The news is shown on the national channel, the leaders of the congress compiled the tweet of Bharat Ratna Sachin Tendulkar and Lata Mangeshkar with the Home Minister of the nationalist who is right hand of Sharad Pawar, and he ordered the police enquiry against these two Bharatratnas. And this order was also supported by Shiv Sena. Shamefull.
Now the police will go to these two houses, their mobiles will be confiscated ,, and do not know what they will do further,,, it's really insulting all .
Nobody has ever hurt Maharashtra's self-esteem till today.
Politics will go to such a low level that the Shiv Sena, the nationalist congress and the Congress, are do such, nonsense.
no one even think.
It seems that now Nizamshahi / Mogal Shahi has come to Maharashtra.
Shakuni maternal uncle of Maharashtra Sharad Pawar did more than this.
* Sharad Pawar is probably not conscious ... *
Against the anti-India campaign of international prostitutes Mian Khalifa, Rihanna and international broker Thanberg * Don't know why Sachin Tendulkar's tweet has become so furious. *
Yesterday Sharad Pawar said that _ * "Sachin Tendulkar should be very careful while speaking about farmers." * _
Sharad Pawar also said that * "I would suggest to Sachin Tendulkar that he should be cautious before making a statement on issues related to other areas."
After reading the above edict of Sharad Pawar given to Sachin Tendulkar, I came to notice that Dilip Vengsarkar, one of the best batsmen in the country and * world number one batsman in ICC world rankings for 4 consecutive years from 1983 to 1986, when Mumbai in 2011 When he contested to become the President of the Cricket Association, at that time, Sharad Pawar had put his full power against Dilip Vengsarkar by putting the then Chief Minister of Maharashtra Vilasrao Deshmukh in the election. As a result, Vilasrao Deshmukh was chosen as the President of Mumbai Cricket Association instead of Dilip Vengsarkar. *
In 2015, when Dilip Vengsarkar wanted to contest again, Sharad Pawar himself was pitted against him and Vengsarkar was disqualified from contesting elections and Sharad Pawar was elected unopposed.
* Will Sharad Pawar tell the country that cricket was the territory of Dilip Vengsarkar or his and Vilas Deshmukh's territory. *
The above question is only so that the criterion according to which Sharad Pawar had instructed Sachin Tendulkar on the basis of the same criterion, flies to the hypocrisy and deceit of Sharad Pawar.
But the most serious and sensitive question is that Sachin Tendulkar's statement that "India's sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators, but not partners." There is no mention of farmers in India. What is it in this statement that Sharad Pawar was so badly stung?
Sharad Pawar has probably forgotten that he has been the defense minister of this country whose first duty is to keep the sovereignty of the country intact. Sachin Tendulkar has also said in his statement that the sovereignty of India is intact. Why did Sharad Pawar get so hot on this? That's why I started this post by writing that ...
* Sharad Pawar is probably not conscious ... *
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें