यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

मोदी पवार भाग 2

😎 
*मोदी की लाठी में आवाज़ नहीं है।*

*अजीत अंजुम, पुण्य प्रसून बाजपेयी, बरखा दत्त, राजदीप सरदेसाई, अभिसार शर्मा, विनोद दुआ, आशुतोष कुमार, प्रभु चावला, ये सब बड़े बड़े नाम, जो कल तक भारतीय मीडिया की दिशा तय करने का दम भरते थे, बॉस बने फिरते थे, आज कोरे यूट्युबर हो कर, कोने में धरे पड़े हैं।*
*शाहरुख और आमिर खान जैसे लोगों के पीछे, आम आदमी लाठी लेकर पड़ा हुआ है कि बच्चू  फिल्म आये तुम्हारी, तो उसे फ्लाप करें।* 
*सलमान बच गये, क्योंकि बाप ने सही समय पर दरबार में जाकर प्रार्थना कर ली।*

*इतिहासकार इरफ़ान हबीब जैसे लोगों को अपना वजूद क़ायम रखने के लिये, अब क़लम छोड़कर, दंगाई की औक़ात में, मंच पर राज्यपाल से धक्कामुक्की करनी पड़ रही है।*
*वहीं हमेशा मुफ्त की रोटियाँ तोड़ने वाली रोमिला थापर जैसों को, अपना CV जमा करवाना पड़ रहा है।*
*मल्लिका साराभाई से लेकर भजन सोपोरी और प्रियंका वाड्रा तक को बंगला छोड़कर, बेआबरू होकर, भागना पड़ रहा है।*
*कुमारस्वामी को काँग्रेस से गठबंधन करने की, भारी ग़लती का पछतावा हो रहा है।*
*उपेन्द्र कुशवाहा जैसों को तो ग़लती सुधारने का मौका भी नहीं मिल रहा।*
*कभी IRS रहे उदित राज़, विरोध करते करते,  लतीफ़ा बन कर रह गये और लतीफ़ा रहे रामदास आठवले, समर्थन की बदौलत मंत्री हैं।*

*शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, सिद्धू आदि को बोलने का पूरा मौका दिया गया, पार्टी से निकाला नहीं, लेकिन भौंकने वाला कुत्ता बना कर छोड़ दिया। फिर कुछ, दूसरी पार्टी में आसरा ढूंढते फिरे।*

*तिरंगा को कन्धा देने की धमकी देने वालों (मेहबूबा मुफ्ती) से गठबंधन तो किया, लेकिन अपने एजेंडे के गुणा-भाग समझ कर, उन्हें साल भर के लिये नज़रबन्द भी किया और अब जीवन भर के लिए, राजनीतिविहीन कर के छोड़ दिया। ऐसों के पास, अब भौंकने के अलावा कुछ और बचा ही नहीं।*

*राम मंदिर की बात छोड़िये। वह तो श्रीराम का ही काम था।*
*उसका श्रेय भला कोई और क्यों ले?*

*मोदी की स्थिति यह है कि पिछले 6 साल में कम से कम 10 ऐसी घटनाएं घटी हैं, जब उनके पुतला दहन की कोशिशें हुई, लेकिन  प्रदर्शन के समय, पुतला जलाने वाले, खुद ही सुलग गये।*
*जब मोदी का पुतला इतना करिश्माई है, तो असली मोदी की तो बात ही क्या करें।*

*केजरीवाल ने खूब चिल्ला चिल्ला कर मोदी का विरोध का ड्रामा किया था। नतीजतन पार्टी का  ग्राफ गिरता गया।*
*फिर किसी भले मानुष ने सलाह दी कि बेटा, मोदी को गाली देना बन्द कर दो, सब ठीक हो जायेगा और ऐसा ही हुआ भी।*
*सुना है कि अब एक भले मानुष ने, ममता को भी यह सलाह दी है और ममता ने सलाह को मान भी लिया है।* *यकीन मानिये ममता का यह अकेला निर्णय, यदि उनकी सत्ता बचा ले जाय, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।*

*गाली तो जैसे मोदी का आहार है। जितना दोगे, मोदी उतना ही बढ़ते जाएंगे।*

*नवीन पटनायक का कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने मोदी का विरोध नहीं किया।*
*जिनको लगता है कि उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर लाठी नहीं पड़ेगी, वह बहुत भोले हैं। लाठी पड़ेगी और भरपूर पड़ेगी। राउत पर तो पड़नी शुरु भी हो गयी है।*

*हर उस व्यक्ति पर लाठी पड़ेगी, जो मोदी और मोदी के विचार के विरोध में है।*

*मुझे स्वर्गीय अशोक सिंघल जी की वह बात सत्य सिद्ध होती लगती है, जिसमें वह कहते थे कि मोदी अवतारी पुरुष हैं और देश में 1000 साल बाद हिन्दू राजा सिंहासन पर बैठा है।*

*बस आगे आगे देखते रहिये।*
*धीरज न खोइये।*
*हरएक का, नंबर आयेगा।*
*कोई भी छोड़ा नहीं जायेगा।*
*चाहे कोई, किसान का वेश धर ले या मज़दूर का।*
*नंबर तो आयेगा ही।*

4
 * Modi's stick has no voice. *

 * Ajit Anjum, Punya Prasoon Bajpayee, Barkha Dutt, Rajdeep Sardesai, Abhisar Sharma, Vinod Dua, Ashutosh Kumar, Prabhu Chawla, all these big names, who were able to decide the direction of Indian media till yesterday, used to be bosses.  , Today, being a blank YouTuber, is caught in the corner. *
 * Behind the people like Shah Rukh and Aamir Khan, the common man is lying with sticks that if the children come to the film, then flop it.
 * Salman survived because the father went to the court at the right time and prayed.

 * People like historian Irfan Habib have to shudder at the stage on the stage, leaving the pen, now in riot, to keep their existence. *
 * Same as Romila Thapar, who always breaks free rotis, has to submit his CV. *
 * From Mallika Sarabhai to Bhajan Sopori and Priyanka Vadra have to run away, leaving the bungalow unscathed. *
 * Kumaraswamy is regretting the huge mistake of tying up with the Congress. *
 * Upendra Kushwaha is not getting a chance to rectify the mistake.
 * Udit Raaz, once an IRS, protested, became a Latifa and Ramdas Athawale, who was a Latifah, is a minister due to support. *

 * Shatrughan Sinha, Yashwant Sinha, Arun Shourie, Sidhu etc. were given full opportunity to speak, not removed from the party, but left as a barking dog.  Then some, looking for shelter in another party. *

 * Aligned with those who threatened to shoulder the tricolor (Mehbooba Mufti), but considering it to be a big part of their agenda, detained them for a year and now for a lifetime, left them without politics.  With such, now there is nothing left but barking. *

 * Leave the talk of Ram temple.  That was the work of Shriram. *
 * Why should anyone else take credit for it? *

 * Modi's position is that at least 10 such incidents have taken place in the last 6 years, when there were attempts to burn his effigy, but at the time of the demonstration, the effigy burners, themselves were smoldered.
 * When Modi's effigy is so charismatic, what to say about the real Modi. *

 * Kejriwal shouted out a drama to protest Modi.  As a result, the party's graph kept falling. *
 * Then a good man advised that son, stop abusing Modi, everything will be alright and so too.
 * Heard that now even a good man has given this advice to Mamta and Mamta has accepted the advice. * * Believe this lonely decision of Mamta, if her power is saved, it is not surprising.  Will be. *

 * Abuse is just like Modi's diet.  The more you give, the more Modi will grow. *

 * Naveen Patnaik did no harm as he did not oppose Modi. *
 * Those who think Uddhav Thackeray and Sanjay Raut will not get sticks, they are very naive.  There will be sticks and plenty.  Raut has also started falling. *

 * Every person who sticks against Modi and Modi's idea will be lathiched.

 * I find the truth of late Ashok Singhal Ji to be true, in which he used to say that Modi is an avatari man and Hindu king is sitting on the throne after 1000 years in the country. *

 * Just keep looking ahead. *
 * Don't lose patience. *
 * Number of each will come. *
 * No one will be left out. *
 * Whether disguised as a farmer or a laborer. *
 * Number will come. *

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या मुस्लिम देशभक्त होते है?*

 *क्या मुस्लिम देशभक्त होते है?* *9 मई काला दिवस जाहिर पाकिस्तान में*  अब हम ऊपर के दोनो मुद्दे को एक दूसरे से जोड़कर निर्णय ले सकते है  194...