चूहा पिंजरे में फंस कर इसलिए मरता है,
क्योंकि ... वो समझ नहीं पाता
पिंजरे में रखा पनीर
उसे फोकट में क्यों दिया जा रहा है ?
दिल्ली
अगर विश्व का सबसे ताकतवर नेता
हमारे देश का प्रधानमन्त्री है, तो
विश्व का सबसे घटिया गिरा हुआ विपक्ष भी
हमारे देश का ही है.
जो विरोध करते करते
राष्ट्रद्रोह पर उतर आया.
रोहिंग्या 1770 km दूर भारत आ गये पर
मात्र 2km दूर चीन नहीं गये, क्योंकि
वहाँ जूते पड़ते हैं.
यहाँ आरती उतारी जाती है,
देशद्रोही जयचन्द कुछ नेताओं द्वारा.
जिस जाकिर नाइक को
मलेशिया जैसा इस्लामिक देश
एक साल भी नहीं झेल पाया उसे कांग्रेस
10 साल तक शांतिदूत बताती रही.
गद्दार देश में ही है
पुलवामा में बारूद कहां से आया ?
ये पूछने वाले लोग
अब ये क्यों नहीं पूछ रहे कि
यूनिवर्सिटी में इतने पत्थर और
पेट्रोल बम कहां से आए ?
कभी सुना है कि कांग्रेस से नाराज होकर
मुसलमानों ने BJP प्रत्याशी जिता दिया हो.?
*ये कीड़ा सिर्फ हिन्दुओं को ही काटता है.*
इतिहास गवाह है, कि
बगैर कट्टरता के ना तो धर्म बचता है
ना ही संस्कृति और ना ही राष्ट्र बचता है.
*राष्ट्र को दीमक लग गई है.*
इसे खतम करना पड़ेगा
〰〰〰〰
भाजपा 35% वोट लाती है, और
5 राज्य खो देती है 4 महीने में.
700 सालों से बंद राम मंदिर देती है,
पर वोट नहीं मिलते.
धारा 370 हटाकर कश्मीर में
घूमने की आजादी देती है,
पर वोट नहीं मिलते..
CAA लाकर आपकी नौकरी और
टैक्स का पैसा खाने वाले बांग्लादेशी और
पाकिस्तानियों को बाहर करती है,
पर वोट नहीं मिलता..
सर्जिकल स्ट्राईक से 26/11 जैसे हमले
रोकती है, पर वोट नहीं मिलता..
पिछले छह सालों से कोई भ्रष्टाचार नहीं.
पर वोट नहीं मिलते हैं.
कैसे निर्लज्ज हैं हम ?
क्या चाहिए हमें फिर.?
सस्ता प्याज,
चोरी-भ्रष्टाचार करने की आजादी?
हम अपने सुरक्षित भविष्य को
नकार रहे हैं.
*आप भी जरा सोचे और विचार करे*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें