एक जमाना था .. कानपुर की "कपड़ा मिल" विश्व प्रसिद्ध थीं ।कानपुर को "ईस्ट का मैन्चेस्टर" बोला जाता था।
लाल इमली जैसी फ़ैक्टरी के कपड़े प्रेस्टीज सिम्बल होते थे. वह सब कुछ था जो एक औद्योगिक शहर में होना चाहिए।
मिल का साइरन बजते ही हजारों मज़दूर साइकिल पर सवार टिफ़िन लेकर फ़ैक्टरी की ड्रेस में मिल जाते थे। बच्चे स्कूल जाते थे। पत्नियाँ घरेलू कार्य करतीं । और इन लाखों मज़दूरों के साथ ही लाखों सेल्समैन, मैनेजर, क्लर्क सबकी रोज़ी रोटी चल रही थी।
__________________________
फ़िर "कम्युनिस्ट कुत्तों" की निगाहें कानपुर पर पड़ीं.. तभी से....बेड़ा गर्क हो गया।
"आठ घंटे मेहनत मज़दूर करे और गाड़ी से चले मालिक।"
ढेरों हिंसक घटनाएँ हुईं,
मिल मालिक तक को मारा पीटा भी गया।
नारा दिया गया
"काम के घंटे चार करो, बेकारी को दूर करो"
दलाली किसे नहीं अच्छी लगती है. ढेरों मिडल क्लास भी कॉम्युनिस्ट समर्थक हो गया। "मज़दूरों को आराम मिलना चाहिए, ये उद्योग खून चूसते हैं।"
कानपुर में "कम्युनिस्ट सांसद" बनी सुभाषिनी अली । बस यही टारगेट था, कम्युनिस्ट को अपना सांसद बनाने के लिए यह सब पॉलिटिक्स कर ली थी ।
________________________
अंततः वह दिन आ ही गया जब कानपुर के मिल मज़दूरों को मेहनत करने से छुट्टी मिल गई। मिलों पर ताला डाल दिया गया।
मिल मालिक आज पहले से शानदार गाड़ियों में घूमते हैं (उन्होंने अहमदाबाद में कारख़ाने खोल दिए।) कानपुर की मिल बंद होकर भी ज़मीन के रूप में उन्हें (मिल मालिकों को) अरबों देगी। उनको फर्क नहीं पड़ा ..( क्योंकि मिल मालिकों कभी कम्युनिस्ट के झांसे में नही आए !)
कानपुर के वो 8 घंटे यूनिफॉर्म में काम करने वाला मज़दूर 12 घंटे रिक्शा चलाने पर विवश हुआ .. !! (जब खुद को समझ नही थी तो कम्युनिस्ट के झांसे में क्यों आ जाते हो ??)
स्कूल जाने वाले बच्चे कबाड़ बीनने लगे...
और वो मध्यम वर्ग जिसकी आँखों में मज़दूर को काम करता देख खून उतरता था, अधिसंख्य को जीवन में दुबारा कोई नौकरी ना मिली। एक बड़ी जनसंख्या ने अपना जीवन "बेरोज़गार" रहते हुए "डिप्रेशन" में काटा।
____________________________
"कॉम्युनिस्ट अफ़ीम" बहुत "घातक" होती है, उन्हें ही सबसे पहले मारती है, जो इसके चक्कर में पड़ते हैं..!
कॉम्युनिज़म का बेसिक प्रिन्सिपल यह है :
"दो क्लास के बीच पहले अंतर दिखाना, फ़िर इस अंतर की वजह से झगड़ा करवाना और फ़िर दोनों ही क्लास को ख़त्म कर देना"
There was a time .. Kanpur's "cloth mill" was world famous. Kanpur was called "Manchester of the East".
Factory clothes like red tamarind were Prestige symbol. He was everything that an industrial city should be.
Thousands of laborers used to get tiffin on a bicycle and get dressed in factory dress as soon as the mill's siren rang. Children used to go to school. The wives used to do domestic work. And along with these lakhs of workers, millions of salesmen, managers, clerks were running their daily bread.
__________________________
Then the "communist dogs" came to the eye of Kanpur .. Since then ... the fleet has gone down.
"Work hard for eight hours and the owner drove by car."
There have been many violent incidents,
Even the mill owner was beaten to death.
Slogan given
"Four hours of work, remove unemployment"
Who does not like the brokerage Many middle classes also became communist supporters. "Workers should get rest, these industries suck blood."
Subhashini Ali became "Communist MP" in Kanpur. That was the target, to make the communist its MP, she had done all this politics.
________________________
Finally the day had come when the mill workers of Kanpur were discharged from working hard. The mills were locked.
Mill owners today roam in already luxurious vehicles (they opened factories in Ahmedabad.) Kanpur's mill will be closed and will give them (mill owners) billions in the form of land. They did not mind .. (because the mill owners never came under the guise of communists!)
That 8-hour uniform worker in Kanpur was forced to run a rickshaw for 12 hours .. !! (When you did not understand yourself, why do you get into the communist's trap?)
School going kids started to pick up junk…
And the middle class, whose eyes bleed when he saw the laborers working, the majority did not get a job again in life. A large population spent their lives in "depression" while remaining "unemployed".
____________________________
"Communist poppy" is very "deadly", the first to kill them, who get caught in it ..!
The basic principal of communism is:
"Show the difference between the two classes first, then cause the difference to quarrel and then end both classes"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें