यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 23 जनवरी 2021

सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग का रहस्य?

पहले वीडियो देखिए फिर पोस्ट पढिये वीडियो देखने पर समझ आया होगा की लटटू समान वस्तु हवा में घूम रही ये लट्टू कोई और न सोमनाथ मन्दिर के पुराने ज्योतिर्लिंग की स्तिथि बता रहा है अभी जहा सोमनाथ मंदिर है गुजरात मे वो मन्दिर नीचे जमीन से जुड़ा हुआ है पर एक समय था तब ये सोमनाथ का ज्योतिर्लिंग इसी तरह हवा में तैरता था जब महमूद गजनवी ने आक्रमण किया था तब वो ज्योतिर्लिंग को इस तरह हवा में तैरता देखकर हैरत में पड़ गए बहुत जानने की कोशिश की कुछ ने कहा अदृश्य शक्ति ने ज्योतिर्लिंग को इस तरह पकड़े हुए है कुछ ने कहा सम्यन्तक मणि छुपी हुई है उसकी शक्ति से ये हवा में तैर रहा है मणि और खजाने के चक्कर मे पूरे मन्दिर को लूट लिया गया पर शिवलिंग के बारे में न जान पाए विफल हो गए तब अंत मे एक ज्ञानी व्यक्ति ने बताया कि छत और जमीन लोडस्टोन मैग्नेटाइट से बनी हुई है और शिवलिंग खुद लोहे का बना हुआ है सत्यता जांचने के लिए शिवलिंग की और तलवार के साथ प्रयोग किया गया तलवार शिवलिंग के समान बीच के हवा में तैर रही थी छत वास्तव में स्थायी चुंबक था और लोहे के शिवलिंग को अपने चुंबकीय बल के साथ पकड़ता था शानदार वास्तुकार, जिसने इसे पूरी तरह से इस तरह से स्थापित करने की योजना बनाई थी कि चुंबकीय बल ऊपर और नीचे की ओर बराबर था, जो मध्य हवा में शिवलिंग का धारण किये रहता था महमूद गजनवी ने आदेश पर सारे पत्थरो को हटा दिया गया जिससे शिवलिंग जमीन पर नीचे स्थापित हो गया ये सब सोचने पर मजबूर कर देते है कि प्राचीन समय मे भी इतने श्रेष्ठ वास्तुकार थे...!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या मुस्लिम देशभक्त होते है?*

 *क्या मुस्लिम देशभक्त होते है?* *9 मई काला दिवस जाहिर पाकिस्तान में*  अब हम ऊपर के दोनो मुद्दे को एक दूसरे से जोड़कर निर्णय ले सकते है  194...